विदाई समारोह में बोले जस्टिस बजोलिया, परासिया बार की तारीफ की
निज संवाददाता
परासिया, 26 दिसंबर। परासिया बार एसोसिएशन ने आज व्यवहार न्यायाधीश जेके बजोलिया का विदाई समारोह आयोजित किए। ईको सेंटर खिरसाडोह में आयोजित एक कार्यक्रम में जस्टिस बजोलिया ने परासिया बार, इसकी कार्यशैली, सदस्यों के व्यवहार और वर्किग कल्चर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे पहली बार किसी तहसील में स्थित न्यायालय में पदस्थ हुए। लेकिन यहां आकर लगा कि किसी जिले से बेहतर बार परासिया की है। उन्होंने कहा कि बार और बेंच का इससे बेहतर रिश्ता कहीं नहीं देखा।
जस्टिस बजोलिया का प्रमोषन हुआ है। प्रमोशन के बाद वे यहां से जा रहे है। बार एसोसिएशन ने उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था। जस्टिस बजोलिया ने कहा कि इससे पहले उन्होंने परासिया का नाम नहीं सुना था। 25 सालों की नौकरी उनकी जिले में रही। उन्होंने कहा कि यहां काम करने का इतना अच्छा माहौल है कि यहां कितने भी समय वे काम करने के लिए तैयार है। यहां सब प्लस है माईनस कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि ये शहर उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ। उनके दो प्रमोशन यहां कार्यरत रहने के दौरान हुए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम कुमार साहू ने जस्टिस बजोलिया के व्यवहार उनकी फिटनेस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने सहयोग किया लगा कि बडे और छोटे भाई के रिष्ते की तरह काम कर रहे है। एसोसिएशन ने उन्हें स्मृति चिह्न भी प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती बजोलिया भी उपस्थित रही। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवचरण केसरवानी ने उनके कार्यकाल की विषेषता बताई। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रितुरात सरसवार, सचिव अशोक मालवी, विकास राय, गया प्रसाद साहू, संतोष विष्वकर्मा, रिजवान खान, दीपक खंडेलवाल, रंजीत सिकंदरपुरे, शोएब हसन, संध्या सूर्यवंशी, स्नेहलता राय इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राकेष डहेरिया ने किया।