आरएसएस का उमरेठ में तीन दिवसीय शिविर प्रारंभ

निज संवाददाता
परासिया, 2६ दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परासिया जिले के उमरेठ खंड में तीन दिवसीय शीत शिविर का प्रारंभ्ज्ञ किया गया है। उद्घाटन सत्र मे मुख्य वक्ता के रुप में राजेश तिवारी ने बताया कि संघ के शिविर तथा अन्य संगठनों के शिविरों में अंतर होता है। संघ के शिविरों में किस प्रकार समय प्रबंधन अनुशासन एकरूपता तथा अनुशासित जीवन शैली जी जाती है उसको उन्होंने बताया।
उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। इसके पश्चात विभाग संघ चालक भजनलाल चोपड़े का बौद्धिक हुआ ।उन्होंने डॉक्टर हेडगेवार के जीवन मैं प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में संघ के बीज को वटवृक्ष बनाया ।उन्होंने बताया कि जिस समय हमारा देश पराधीन था तब किस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी एवम जो समस्याएं उस समय थी वह आज भी विद्यमान है।