रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़

मुंबई 25 दिसम्बर। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ को छू गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने एक कार्यक्रम में जियो के ग्राहकों की संख्या की यह जानकारी दी।
आकाश व इशा अंबानी ने इस कार्यक्रम में शाहरख खान के साथ अनौपचारिक बातचीत की। शाहरख ने कहा कि जियो के ग्राहकों की संख्या अब 10 करोड़ है। इस पर आकाश ने कहा, 16 करोड़ शाहरखउ उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी दूरसंचार सेवाओं की शुरआत की।कंपनी की वायस काल व एसएमएस पूरी तरह निशुल्क है। मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। इसमें शीर्ष तीन कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया व सेल्यूलर हैं।