कोलारस, मुंगावली में ज्योतियादित्य सिंधिया का पलड़ा भारी

सरोकार
कोलारस में आधे मतदाता कांग्रेस के पक्ष में हैं, यहां 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामसिंह यादव को कुल मतदान का 46.45 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, वहीं भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार जैन को 30 प्रतिशत वोट मिले थे। यही स्थति मुंगावली विधानसभा में रही थी, यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को 51.24 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, और भाजपा प्रत्याशी राव देशराज सिंह 36 प्रतिशत वोट ही हासिल कर पाए थे। शिवराज सरकार के 12 साल पूर्ण होने के बाद भी हालात जस के तस हैं। क्षेत्र के युवा और किसान ज्योतिरादित्य सिंधिया को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के बाद भी क्षेत्रीय माहौल सिंधिया के पक्ष में बना हुआ है। हालांकि अभी दोनों ही सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इसके बाद भी भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता क्षेत्र में जमे हुए हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र के सहरिया और आदिवासी समुदाय को रिझाने के प्रयास किए और उपहार वितरित किए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही अधिकारियों ने आदिवासियों से उपहार वापस ले लिए थे। जिसकी वजह से आदिवासी वर्ग में शिवराज सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है।