नई दिल्ली २७ दिसम्बर। एशेज सीरीज के शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच का पहले सेशन ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए उपलब्धि लेकर आया. विकेट चटकाने के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहे एंडरनस ने एक नहीं, बल्कि दो पहलुओं से खुद का नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया. लेकिन बावजूद इसके एंडरसन उस रिकॉर्ड से मीलों पीछे दूर रह गए जो पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया हुआ है।
चौथे टेस्ट के पहले दिन विकेट पर लंगर डालकर बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर (१०३) का विकेट एंडरसन ने चटकाया, वैसे ही इंग्लैंड के इस महानतम गेंदबाजों में शुमार हो चुके इस सीमर ने दो कारनामे कर डाले. चलिए हम आपको एंडरसन के इस विकेट के साथ रचे उनके इतिहास के बारे में बताते हैं. एंडरसन ने वॉर्नर को आउट करके एशेज में विकेटों का शतक पूरा कर लिया।