फ्लिपकार्ट में मिले 15 हजार जोड़ी नकली जूते,अमेरिकी कंपनी ने किया केस

नई दिल्ली 27 दिसम्बर। फ्लिपकार्ट के खिलाफ अमेरिकी कंपनी ने केस दर्ज कराया है। दरअसल, फ्लिपकार्ट के गोदाम से 15 हजार जोड़ी नकली जूते पकड़े जाने का मामला सामने आया है। नामी अमेरिकी फुटवियर कंपनी स्केचर्स ने फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायत की थी।
इसके बाद फ्लिपकार्ट में हुई छापेमारी के दौरान 15 हजार जोड़ी नकली जूते पकड़ गए। ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है। अमेरिकी कंपनी स्केचर्स को जानकारी मिली थी कि फ्लिपकार्ट और उससे जुड़े चार अन्य सैलर्स नकली जूतों की बिक्री कर रहे हैं। इस तरह की बिक्री से कंपनी का नाम प्रभावित हो रहा है। स्केचर्स ने मामले की शिकायत दिल्ली हाईकोर्ट में की, जिसके बाद कोर्ट ने लोकल कमिश्नरों को नियुक्त करके मामले की छानबीन करने को कहा है। मुस्लिम लड़की आफरीन ने जीती गीता पाठ प्रतियोगिता, मोदी-योगी बने प्रेरणा अमेरिकी कंपनी ने इसके बाद दिल्ली और अहमदाबाद में सात गोदामों में छापे मारकर 15 हजार जोड़ी जूते बरामद किए।