नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार सेंसेक्स 34 अंक के पार

मुंबई 27 दिसम्बर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 34,000 अंक के पार पहुंच गया और निफ्टी 10,515 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 65.07 अंक यानी 0.19त्न सुधर कर 34,005.37 अंक पर खुला है. शुक्रवार को इसमें 184.10 अंक की बढ़त देखी गई थी.
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.21त्न बढ़कर 10,515.10 अंक की नयी ऊंचाई पर खुला है.
बाजार विश्लषकों का कहना है कि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली और खुदरा निवेशकों के सकारात्मक रुख का बाजार पर असर पड़ा है.