मुंबई २७ दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मुंबई के सेंट रेजिस होटल में अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें खेल जगत से लेकर बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं। विरुष्का की रिसेप्शन पार्टी में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, जयदेव उनादकट, वीरेंद्र सहवाग पहुंचे, इसके अलावा बैटमिंटन स्टार सायना नेहवाल भी पार्टी में शामिल हुर्इं, बॉलीवुड से बोमेन ईरानी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, इससे पहले दिल्ली रिसेप्शन में शिखर धवन, सुरेश रैना, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर शामिल हुए थे।