मीसा बंदियों को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह मिलता रहेगा: मोहन यादव

■ 29 सांसदों को घर-घर मोदी हर-हर मोदी का पाठ पढ़ाया
■ सभी सांसद अपने क्षेत्रों में जाएंगे जनता के प्रति करेंगे आभार प्रदर्शन
■ केन-बेतवा परियोजना को समय से पूरा किया जाएगा
■ मोदी जी से क्या-क्या मांगें, मांगने से पहले मिल जाता है सब कुछ

नई दिल्ली से विशेष रिपोर्ट: विजय कुमार दास (मो. 9617565371)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल अपनी व्यस्तता का हैट्रिक बनाया। सुबह और शाम को दिल्ली में रहे, और सांसदों के साथ डिनर में मप्र में विकास की राजनीति को समझाते-समझाते घर-घर मोदी हर-घर मोदी का पाठ पढ़ा दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सबसे पहले तो आपातकाल के दिन लोकसभा के दूसरी बार स्पीकर चुने जाने वाले ओम बिरला को बधाइयां दीं। फिर सांसदों से कहा कि, मप्र की जनता ने विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में भाजपा को मप्र में और केन्द्र में एनडीए की सरकार को स्थापित करने के लिए जैसा समर्थन दिया है वह अद्भुृत है और अद्वितीय है। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी सांसदों की जबावदारी है कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में जाएं और जनता के प्रति आभार प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करें। डॉ. मोहन यादव ने सभी सांसदों से अपील की है कि, वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में केन्द्र से जुड़ी हुई कोई न कोई ऐसी योजना को साकार करें जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की परिकल्पना और विकसित भारत संंकल्प पूरा हो सके और आने वाले 2029 तक मोदी सरकार के प्रति जनता का वैसा ही विश्वास की समर्थन भाजपा के सर्वमान्य श्रेष्ठ नेता मोदी जी को फिर से मिल सके। डॉ. मोहन यादव ने सांसदों की बैठक के बाद राष्ट्रीय हिन्दी मेल के इस प्रतिनिधि से कहा कि, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आपात काल में जितने कष्ट उठाए हैं उसे याद करके आज की हम सबके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं को आपातकाल लागू करने के लिए देश की जनता से बार-बार माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि संविधान के खिलाफ उठाया गया आपातकाल में कठोर कदम इंदिरा गांधी की सरकार का क्रूर एवं अनैतिक निर्णय था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, हम मप्र में मीसा बंदियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह लोकतंत्र सेनानी का दर्जा एवं सम्मान देते हैं और यह सम्मान जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि, बैठक में यह भी कहा गया है कि सभी सांसद 30 जून को ‘पीएम के मन की बात’ सुनें। पार्टी के तय कार्यक्रम ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत 29 जून को पौधरोपण करें। सांसदों से यह भी कहा गया है कि जिसकी मां हों, वह अपनी मां के साथ पौधारोपण करें और जिनकी मां न हों, वह अपनी मां की तस्वीर साथ में ले जाकर पौधारोपण करें। इस अवसर पर बैठक में सभी 29 लोकसभा सीट जीतने पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, उप मुख्यमंत्री द्वय जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद का स्वागत किया। इस विशेष रिपोर्ट का लब्बोलुआब यह है कि, मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चुने हुए 29 सांसदों से मप्र को स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत संकल्प के रोडमैप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही आगे रखकर प्रदेश में राजनीति संचालित करने का संकेत दे दिया हो तो चौंकिएगा मत।