18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला

नई दिल्ली से लीड खबर: संदीप नेपोलियन (मो. 9589007339)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और कोटा से सांसद ओम बिरला बुधवार को 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समर्थित प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक, जिसने के सुरेश को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया था, ने मतविभाजन के लिए दबाव नहीं डाला। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिरला को शुभकामनाएं दीं और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू और प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके साथ आसन तक गए। परंपरागत रूप से लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से किया जाता है। राजस्थान के कोटा से तीन बार सांसद रहे भाजपा के ओम बिरला और केरल के मवेलीकारा से आठ बार सांसद रहे कोडिकुन्निल सुरेश के बीच मुकाबला तब सामने आया जब एनडीए ने विपक्षी भारतीय गुट की इस मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि एनडीए उम्मीदवार के समर्थन के बदले में उपसभापति का पद विपक्ष के लिए छोड़ दिया जाए। एनडीएए जिसके पास 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सांसदों का समर्थन है, ने अपना स्पष्ट बहुमत प्रदर्शित करते हुए यह सुनिश्चित किया कि बिड़ला 17वीं लोकसभा में जिस कुर्सी पर बैठे थे, उसी पर वापस लौटें।18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू हुआ और 3 जुलाई को समाप्त होगा। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा। 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।