ईडी के बाद सीबीआई की गिरफ्त में अरविन्द केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। ईडी के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। तिहाड़ जेल में सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ की। 25 जून को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से पूछताछ की। इस दौरान उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को हाईकोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया। अभी वह तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने 20 जून को निचली अदालत द्वारा दिए गए अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगा दी। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि जब एक बार बेल ग्रांट कर दी जाती है तो इसमें स्टे नहीं होता है। आज (26 जून) सुप्रीम कोर्ट में हम अपनी दलील रखेंगे। 25 जून को हुई सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- इस न्यायालय का मानना है कि ट्रायल कोर्ट ने अपना विवेक नहीं लगाया है और सामग्री पर विचार नहीं किया है।